बिंदौरी में घोड़ी पर सवार होकर निकली पिता की लाड़ली, बेटो से कम नहीं है बेटियां दिया संदेश

1
777

दूदू/मुकेश कुमार। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। इसी को देखते हुए कई लोग अपने बेटे और बेटियों में अंतर नहीं करते और बेटे की तरह ही अपनी बेटी की शादी करते हैं। यह साबित कर दिखाया बोराज निवासी रघुनाथ प्रसाद वर्मा ने बेटी की बिंदौरी घोड़ी पर निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और ऐसी बिंदोरी निकली मानो लड़के की बारात जा रही हो। पूर्व बैंक मैनेजर के चार पुत्रियां दो पुत्रों की अच्छी शिक्षा दिलवाई। दो बेटियां सरकारी अध्यापक वही एक पुत्र बैंक में नौकरी कर रहे है। सबसे छोटी बेटी श्वेता वर्मा की शादी के पूर्व संध्या पर कस्बे में मुख्यमार्गो से गाजे-बाजे के साथ बेटी की बिंदोरी निकाल कर बेटा बेटी एक सम्मान है का संदेश दिया।

इस दौरान बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, पूर्व सरपंच प्रेमचंद टेलर, पंचायत समिति सदस्य सीमा बछेर, मुकेश कुमार पत्रकार सहित श्वेता वर्मा का स्वागत किया। श्वेता वर्मा एमए बीएएड तक शिक्षा प्राप्त कर रखी है। श्वेता वर्मा का विवाह जयपुर आगरा रोड निवासी महेश मोहनपुरिया नर्सिंग एयरपोर्ट जयपुर विवाह बंधन में 9 मई को बंधने जा रही हैं। रामधन,हरिशंकर, मोहन लाल, रवि कुमार, प्रवीन वर्मा,नवीन वर्मा एडवोकेट दिनेश कुमार, निर्मल वर्मा, गोविंद, विष्णु गोडवाल, सुखदेव वर्मा, मुकेश कवरिया, सोहन लाल मौर्य सहित परिजनों एवं रिश्तेदारों ने बड़ी संख्या में डांस करते हुए चल रहे थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here