
मालपुरा/मुकेश कुमार। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष टोंक जिले के दौरे पर रहे इस दौरान जोगेंद्र सिंह अवाना ने राजस्थान की प्रसिद्ध मंदिर डिग्गी पहुंच कर श्री कल्याण जी के चरणों में सिर झुका कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की डिग्गी गुर्जर धर्मशाला पहुंचने पर आरक्षण संघर्ष समिति के बछराज गुर्जर ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया लोगों को संबोधित करते हुए जोगेंद्र अवाना ने कहा की योजनाओं से जुड़े उसका लाभ उठाएं तब जाकर योजना सार्थक होती है। सरकार देवनारायण बोर्ड द्वारा अनेक योजनाएं चला रही है और गुर्जर समाज के लोग इसका इसका फायदा उठा रहे हैं। इस मौके पर कहीं गणमान्य लोग मौजूद रहे।