
दूदू/मुकेश कुमार। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात वी.के. सिंह के आदेशानुसार राजस्थान में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान। के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुमित गुप्ता के निर्देशन में महला यातायात प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने अजमेर राष्ट्रीय राज मार्ग 48 पर ट्रको सहित सभी यातायात के साधनों को रुकवाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी और पम्प लेट बांटे।

जयपुर जिले में हाईवे मोबाइल यातायात दूदू बिंदु प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने महलां द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले टैक्सी चालक ट्रक चालक ट्रांसपोर्ट को यातायात शिक्षा देने के लिए 7 मई 2022 को यातायात शिक्षा अभियान अपने अपने क्षेत्र में आने वाले टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, ट्रक चालक, ट्रांसपोर्ट को यातायात नियमों एवं जन जागरूकता के लिए।

ज्योति विधापीठ विश्विद्यालय झरना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय की बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।तथा उपस्थित यूनियन अध्यक्ष सदस्यों को यातायात संबंधी पंपलेट, पोस्टर, बैनर, बुकलेट, आदि का वितरण किया जाकर यातायात नियमों की पालना एवं सुरक्षित यातायात शिक्षा अभियान चलाया।