
जयपुर/संवाददाता मुकेश कुमार। राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा परिसंघ ( रास्कौन) की बैठक का आयोजन शनिवार को अंबेडकर भवन में श्री आर .के .आमेरिया की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सभी राज्य सेवाओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रास्कौन में सभी राज्य सेवाओं के लगभग बीस हजार अधिकारी विभिन्न पदों पर विभिन्न विभागों में राज्य में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अभी हाल ही में पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है तथा अन्य राज्य सेवाओं से आई.ए.एस कोटे में प्रमोशन का चैनल खोला गया। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में शीघ्र ही अधिवेशन बुलाए जाने का निर्णय इस बैठक में किया गया । इस बैठक में रास्कौन का भ्रातृत्व चार्टर भी जारी किया गया । साथ ही रास्कौन की जिला स्तरीय इकाइयों के गठन का निर्णय भी बैठक मे किया गया ताकि राज्य की सभी सेवाएं आपस में समन्वय से कार्य करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने हेतु सतत रूप से प्रयास करेगी।