
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की मीरापुरा गांव लोक देवता बाबा रामदेव महाराज मंदिर में शुक्रवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रेम सागर महाराज नरेना,पीठाधीश श्री 108 स्वामी हरिदास महाराज किशनगढ़,महर्षि खींवण पीठाधीश श्री 108 गोविंद दास महाराज के सानिध्य में धार्मिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान महाआरती का भी आयोजन हुआ। समारोह में दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने शिरकत की। विधायक नागर ने कहा कि राजस्थान के लोक देवताओ में पांच पीरो में जाने वाले लोक देवता में से रामदेव जी एक लोक देवता है। रामदेव जी राजस्थान के सबसे लोक प्रिय लोक देवता है। नागर ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे लोगो को जानकारी दी। समारोह के दौरान गजराज सिंह राजावत साधु संत, ग्रामीण बाबा रामदेव भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया।