
जयपुर/संवाददाता राकेश कुमार। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022 के अनुसार पुरानी पेंशन प्रणाली लागू किए जाने का स्वागत करते हुए बताया कि एक जनवरी 2004 के पश्चात राज्य सेवा में नियुक्त कार्मिकों के पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कर उनके एनपीएस में काटे जाने वाले अंशदान की कटौती तो बंद कर दी गई है, किंतु अभी तक जीपीएफ की कटौती प्रारंभ नहीं की गई है। इस कारण कार्मिकों के प्रावधायी निधि खाते में राशि जमा नहीं हो पा रही है। समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि संघ की यह भी मांग हैं कि कार्मिकों के एनपीएस के तहत जमा अंशदान एवं राज्य सरकार द्वारा जमा करवाया गया राज्यांश को भी पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पी.एफ.आर.डी.ए.)से लौटाने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी करवाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्रातीशीघ्र व्यवस्था प्रारम्भ करवाने की मांग की। उन्होंने यह भी अवगत करवाया की कार्मिकों के पुरानी पेंशन अंतर्गत तत्काल अधिसूचना जारी कर उनके प्रावधायी निधि खातों (जी.पी.एफ.) में नियमानुसार कटौती प्रारंभ की जानी चाहिए। यह जानकारी जयपुर जिला संगठन मंत्री रतनलाल सामोता एवं दूदू ब्लॉक कोषाध्यक्ष रविकांत पारिक ने दी।