जिला कलक्टर ने झालाना कच्ची बस्ती क्षेत्र में किया निरीक्षण, अवैध बूस्टरों को हटाने के लिए करें सख्त कार्यवाही

0
200
जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल निरक्षण करते हुए

जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने शनिवार को झालाना डूंगरी स्थित शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से की जा रही पेयजल की आपूर्ति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम टैंकर के माध्यम से जो पेयजल की आपूर्ति की जा रही उसके बारे में स्थानीय लोगों से पूछा कि गर्मी के मौसम में क्या नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जिस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से टैंकरों के माध्यम से करवाई जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूछा कि टैंकरों की मॉनिटरिंग कैसे की जाती है जिस पर अधिकारी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के किसी भी एक स्थानीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया जाता है जिस पर ओटीपी आ जाता है। उन्होंने ओटीपी सिस्टम के द्वारा किये जा रहे टैंकर बुकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जिस पर विभाग के अधिकारी ने बताया कि टैंकर चालक के मोबाइल पर टैंकर बुकिंग का मैसेज आता है एवं टैंकर आने पर स्थानीय महिला के मोबाइल पर मैसेज एवं ओटीपी से सत्यापन किया जाता है।‌ उन्होंने स्थानीय जनता से रूबरू होकर विभाग द्वारा किये जा रहे क्षेत्र में टैंकर वितरण की जानकारी प्राप्त की जिस पर स्थानीय महिलाओं एवं निवासियों द्वारा टैंकर वितरण व्यवस्था में संतुष्टि जाहिर की गई। जिला कलक्टर ने टैंकर चालक के मोबाइल पर आए टैंकर बुकिंग का मैसेज, स्थानीय महिला के मोबाइल पर टैंकर आने सम्बन्धी मैसेज एवं ओटीपी को भी देखा।विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अवगत करवाया कि शिव कॉलोनी क्षेत्र उंचाई पर स्थित होने के कारण पानी का दबाव कम रहने एवं क्षेत्रवासियों के पानी का स्टोरेज नही होने के कारण टैंकरों द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद दीपक असवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गुप्ता सहित स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पानी की टंकी का जायजा लिया जहां टैंकरों में पानी भरा जा रहा था। उन्होंने टैंकरों के माध्यम से की जा रही पेयजल व्यवस्था के बारे में एवं टैंकरों की मॉनिटरिंग कैसे की जाती है उसके बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अवैध बूस्टर लगा रखे हैं उन्हें हटाने के लिए सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की समस्या है जिसका आकलन करके नियमित रूप से समस्या का निदान करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर को स्थानीय क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि टैंकर वाले 300 रुपए लेते हैं जिस पर कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता नितिन जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाल कल्याण पुनर्वास गृह का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने सह परिवार जामडोली स्थित बाल कल्याण पुनर्वास गृह का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने विमंदित बच्चों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर को अपने बीच में पाकर बच्चे इतने खुश हुए कि वे खुशी से झूम उठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here