दूदू। मीणा समाज का 16 मई को बंधे बालाजी में होने वाला विवाह सम्मेलन को लेकर समाज से जुड़े लोग क्षेत्र में समाज बंधुओं से जनसंपर्क कर रहे हैं। समाज के मीडिया प्रवक्ता विजय मंमाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समिति से जुड़े पदाधिकारी क्षेत्र के मरवा, मोरडा,मंमाणा, साखुन,साली गहलोता बांदरसिंदरी ,दुदु,में जाकर समाज बंधुओं से सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बच्चे बच्चियों की शादी करने का आग्रह किया फिजूलखर्ची, दहेज प्रथा से दूर हटकर उतना पैसा बच्चो की पढ़ाई के लिए लगाने के लिए अनुग्रहित किया। विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष फूलचंद मीणा पूर्व चेयरमैंन जोबनेर के मार्गदर्शन में विवाह सम्मेलन की तैयारियों के लिए भी लोगों से समिति से जुड़े पदाधिकारी संपर्क कर रहे हैं ।इस दौरान समिति के पदाधिकारी सत्यनारायण मीणा, बजरंग लाल मीणा ,हीरा लाल मीणा, रूप नारायण मीणा , रामसहाय मीणा, रामकिशोर मीणा,कुंदन कुमार मीणा, राजेंद्र मीणा ,सुरेंद्र सिंह मीणा सरपंच बोराज, ताराचंद मीणा आदि ने संपर्क किया।
