दूदू। महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण एवं विभिन्न मांगों के संबंध में दिनांक 4 मई 2022 से कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहते हुए दूदू एवं मोजाबाद पंचायत समिति के मनरेगा संविदा कार्मिकों के द्वारा पंचायत समिति दूदू पर धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान शुक्रवार को भी मनरेगा संविदा कार्मिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कड़वासरा के नेतृत्व में दूदू पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना देते हुए संविदा कर्मी ओम शंकर शर्मा, शकील अहमद, लाला राम जाट, देवांश कुमावत, राजेश धाकड़, राकेश कुमार छिपा, सुभाष चंद शर्मा, खेम चंद कुमावत, राहुल कुमार बंधीवाल, हनुमान सहाय सारस्वत, राजाराम सिंह, गणपत लाल डबरिया, सुमिता परेवा, मनोहर कुमावत ने धरना दिया और विकास अधिकारी दूदू के मार्फत मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
