सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हुई चर्चा

0
581

दूदू।

संवाददाता मुकेश कुमार।

जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाने में आज गुरुवार दोपहर 1 बजे सांभर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार ने थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ की मौजूदगी में ग्राम रक्षा दल ओर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान मौजूद लोगों से कानून व्यवस्था और क्षेत्र में बदमाशों चोरियों की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। करौली ओर जोधपुर की साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर ग्राम रक्षक दल और सीएलजी सदस्यों और आमजन से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया। किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। इस दौरान ग्रामीण व व्यापारी बैठक के दौरान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here