दूदू/फागी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 14 मई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरेंद्र सिंह जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला के निर्देशानुसार सुश्री शालिनी शर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फागी द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध बुधवार को परिचर्चा बाबत उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर, बी डी ओ तथा तहसीलदार फागी के साथ बैठक आयोजित की गई इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सिविल व फौजदारी प्रकरणों के अतिरिक्त सभी प्रकार के राजस्व मामले जैसे की सीमाज्ञान, नामांतरण, राजस्व अभिलेख में सुधार, पैमाइश, डिवीज़न ऑफ होल्डिंग एवं रास्ते के विवाद का निस्तारण किया जाएगा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आमजन अपने रेवेन्यू मामलों को लोक अदालत के जरिए संबंधित राजस्व न्यायालय से निस्तारित करवा सकते हैं।