
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। नेशनल हाईवे पर होटल-ढाबों की आड़ में टैंकरों से डीजल चोरी से निकालकर सस्ते दामों में बेचन करने के खिलाफ दूदू थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक डीजल टैंकर तथा 08 डीजल से भरे प्लास्टिक जरिकेन कुल 190 लीटर डीजल जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर ने बताया कि मंगलवार को मुखबीर खास सुचना मिली कि होटल मार्कडण्य महादेव बनारसी यू.पी. ढाबा एनएच 48 तन रामनगर के पिछवाडे में एक टेन्कर के चालक व खलासी टेन्कर की तेल की टंकी में से डीजल चोरी कर कर होटल के संचालक नोरत कुमावत निवासी गागरडू को दे रहे है। आदि सुचना पर मन थानाधिकारी मय टीम के होटल मार्कडण्य महादेव बनारसी यू.पी. ढाबा एनएच 48 तन रामनगर पर पहुंचा जहां होटल के पीछे तीन व्यक्तियों द्वारा टेकर की तेल की टंकी को खोलकर एक प्लास्टिक का सफेद पाईप की मदद से किमा लगाकर निप्लास्टिक के जरिकेनो में डाल रहे थे ये टैंकर की टंकी में से तेल निकाल कर 70 रुपये प्रति लीटर में बेच रहे थे। जिनमें एक व्यक्ति पुलिस को देखर फरार हो गया तथा चालक व खलासी को हमराही जाप्ते की मदद से डिटेन किया गया। उक्त डीजल चोरी के काम में लिये प्लास्टिक पाईप, किमा व चोरी किये कर रखे गये कुल 08 जरिकेन व एक प्लास्टिक की बाल्टी जिनमें डीजल भरा हुआ था। जिसमें कुल 190 लीटर डीजल को कब्जा पुलिस जरिये फर्द लिया गया। यह डिजल हाईवे पर चलने वाले टैंकरों की टंकियो से चालको द्वारा सस्ते दामों में चोरी कर होटल संचालक को दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने शिवशंकर यादव, श्यामशंकर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियोग में आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।