विधि-विधान द्वारा पूजा अर्चना कर मनाई परशुराम जयंती

0
177

दूदू/संवाददाता बजरंग लाल शर्मा। मोखमपुरा ब्राह्मण समाज एवं ग्राम वासियों ने रघुनाथ जी के मंदिर पूजा अर्चना कर दी विधान द्वारा मनाई परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके सभी लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ व भोगं लगाया कर प्रसाद वितरण किया इस मौके पर सुरेश चंद्र पीपलवा, राजेंद्र नहवाल, गणेश नारायण नहवाल,हरि बीलवाल,सुगंन चंद शर्मा, योगराज गौड़,रामकुवांर शर्मा, उमेश कुमार शर्मा,रामजीवन कुमावत, सूर्य प्रकाश गौड़, चुन्नी लाल गौड़, विनोद नहवाल, मुकेश नहवाल, अभिषेक बीलवाल, कुलदीप कुमावत,नीरजंन गौड़, आदि समाज के लोग एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की। सभी ने भगवान परशुराम की जयकारे लगाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here