आगंनबाडी केन्द्रों पर खेल व शिक्षण सामग्री का किया वितरण

फागी/संवाददाता रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र की मांदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को मांदी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी संचालित आगंनबाडी केन्द्र पर 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों का नामाकंन व ठहराव में वृद्वि एवं शाला पूर्व शिक्षा मे सहयोग प्रदान करने के उद्वेश्य को लेकर सेव द चिल्ड्रन बाल रक्षा भारत द्वारा शिव शिक्षा समिति रानेाली के तकनीकी सहयोग से फागी ब्लॉक मे संचालित आगंनबाडी केन्द्रो पर 1000 खेल एंव लर्निगं कीट वितरित किये जा रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्मिकों को संबोधित करते हुए सरपंच कैलाश स्वामी ने कहा कि भामाशाह के बिना आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास संभव नहीं है आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास के लिए क्षेत्र के भामाशाह को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास हो सके। सरपंच स्वामी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खेल व शिक्षा वितरण सामग्री संस्था द्वारा जो किया जा रहा है वो एक सराहनीय कदम है। संस्था सचिव शिवजीराम यादव ने बताया की जयुपर जिले के सीमावर्ती गावों मे संचालित आगंनबाडी केन्द्रो पर बच्चों को मनोरजंनात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु आगंनबाडी केेन्द्र पर पंजिकृत बच्चों को एक-एक कीट प्रदान किया जा रहा है।

किट मे गेंद, बल्ला, बौद्विक विकास से जुडे खेल, रगींन माला, अक्षर ज्ञान हेतु कीट, स्लैट, चॉक, पैसिंल, ड्राइगं बुक, कलर पेसिंल प्रदान की जा रही है।इस मौके पर सरपंच कैलास स्वामी, पूर्व उपसरपंच शोभाराम चौधरी, महिला दुग्ध उत्पादक समिति सचिव रतन देवी चौधरी एवं सचिव शिवजीराम यादव द्वारा पंचायत के 6 आगंनबाडी केन्द्रो रामपुरा, रतनपुरा, हथेली, मांदी, मोहनपुरा, नथमलपुरा कार्यकर्ताओं एवं बच्चों को कीट वितरीत किये गये। पंचायत सरंपच ने सेव द चिल्ड्रन एवं शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा कोविड के दौरान कीट वितरण, टीकाकरण मे सहयोग एवं आगंनबाडी पर लर्निगं कीट के सहयोग महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशंसा की एवं कीट के उचित उपयोग हेतु निर्देशित किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा, रमेश एवं सुरेश यादव, पचांयत सचिव दुर्गा लाल चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद चौधरी इत्यादी उपस्थित रहे।