निवारू रोड विकास कार्य उद्धघाटन कार्यक्रम

0
197

झोटवाड़ा/संवाददाता नीरज शर्मा। निवारू रोड बाईपास से शालीमार चौराहा तक के विकास कार्य का उद्धघाटन विद्याधर नगर के लोकप्रिय विधायक नरपत सिंह राजवी के करकमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में पार्षद बाबूलाल शर्मा ने बताया कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य मुख्य निवारू रोड के विकास का था जिसके लिए विधायक जी और साथी पार्षदों के साथ प्रयासरत है। और उसमें सफलता भी मिल रही है।और सभी का आभार भी व्यक्त किया।

चैयरमेन दुर्गेश नंदिनी जी वार्ड नं 28, वार्ड नं 32 पार्षद प्रत्याशी भवानी सिंह जी खिंची, निवारू रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जी शर्मा, सचिव सीताराम जी सैनी, बनवारी जी सैनी (नांगल मण्डल,महामंत्री), महिपाल यादव, मालीराम शर्मा, नारायण दास सोनी, राधेश्याम शुक्ला, रामकिशोर सैनी, अशोक सैनी, मोहर सिंह, हरिमोहन शर्मा, सुरेश सैनी, प्रदीप जी बिजल्वाण, राजेश जी खांडल, प्रेम चंद जी शर्मा, महेश शर्मा, संजय दाधीच, ऋषि शर्मा, अरविंद जोशी, चंदा जोशी के साथ निवारू रोड के व्यापारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here