निरंजन आर्य से मिले आरओसी के सदस्य, गर्ल्स छात्रावास के लिए की जमीन आवंटन की मांग

0
215

रैगर ऑफिसर्स क्लब का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष आईपीएस जय नारायण शेर के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

जयपुर/संवाददाता मुकेश कुमार। रैगर ऑफिसर्स क्लब का एक डेलिगेशन सोमवार को पूर्व सीएस एवं सीएम के प्रशासनिक सलाहकार निरंजन आर्य से मिला और राजधानी में गर्ल्स छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की मांग की। डेलिगेशन का नेतृत्व आरओसी के अध्यक्ष आईपीएस जय नारायण शेर ने किया। शेर ने आर्य को बताया कि समाज की प्रतिभावान निर्धन बालिकाएं अध्ययन कार्य सुचारु रख सके इसके लिए प्रतिभावान बालिकाओं को समाज की ओर से छात्रवृति भी दी जा रही है।

इस वर्ष अजमेर में प्रतिभावान बालिकाओं को 30 लाख की छात्रवृति दी गई है। पीछले सात सालों में समिति की ओर से समाज की मेधावी बालिकाओं को 70 लाख की छात्रवृति दी जा चुकी है। डेलिगेशन की मांग पर आर्य ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। डेलिगेशन में आयकर उपायुक्त टी.सी.बोहरा, एसबीआई के एजीएम आर.पी.निर्मल, आईडीबीआई के डीजीएम एन.एल. सोकरिया, एडीशनल डायरेक्टर जीपीएफ धनलाल शेरावत, वरिष्ठ प्रबंधक कैलाश चंद रैगर, कैप्टन वेदप्रकाश, भगवान सहाय जाटव एवं सेवानिवृत चीफ इंजीनियर एम.एल.वर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here