मुकेश कुमार






विगत 1 मई को मीरापुरा गांव में हुआ था मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर
मौजमाबाद पंचायत समिति के मीरापुरा गांव में स्वर्गीय श्री हीरालाल जाजुन्दा एवं स्वर्गीय केसर देवी की पुण्य स्मृति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 1 मई को आयोजित 9 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित किए गये 127 लोगों का संकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन होकर सकुशल अपने गांव पहुंचे।
शिविर संयोजक शिवराज जाजुन्दा एवं सत्यनारायण बुनकर ने बताया कि सोमवार 9 मई को मीरापुरा गांव में शिविर स्थल पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए सभी मरीजों का रिचेकअप संकरा आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जाकर आगामी कुछ दिनों तक आंखों के रखरखाव के बारे में उचित जानकारी दी जाएगी ।