दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत एक की मौके पर हुई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में

0
146

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। दूदू से अजमेर जाने वाले नेशनल हाईवे पर 6 मोरा पुलिया के पास मंगलवार को सुबह ट्रक का टायर फटने से दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मिनी ट्रक ड्राइवर फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर दूदू थाना अधिकारी चेतराम डागर जाप्ता के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक चालक के शव को बाहर निकाल कर दूदू थाने की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार चालक धारासिंह पुत्र हरिराम जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी सेहरी कला पुलिस थाना उचेन जिला भरतपुर है। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया जाकर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया और दोनों वाहनों को पुलिस चौकी दांतरी में भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here