छन्यात ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, निकाली कस्बे में शोभायात्रा कलश यात्रा, युवाओं में दिखा जोश भगवान परशुराम के लगाए जयकारे

0
213

फागी/संवाददाता रामबिलास जोशी। उपखंड मुख्यालय के जोशी मोहल्ले में स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में मंगलवार को छन्यात ब्राह्मण महासभा के संरक्षक रामनारायण जोशी, अध्यक्ष किशन दाधीच के निर्देशन में ब्राह्मण युवा महासभा के बैनर तले भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश दाधीच ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती पर कस्बे की चारभुजा मंदिर से मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे सेवानिवृत्त ओम प्रकाश शर्मा सह पत्नी द्वारा आचार्य पंडित दामोदर दाधीच के नेतृत्व में विधिवत भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करने के बाद बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा व शोभायात्रा शुरू हुई ,जो कस्बे के मुख्य मार्गों होती नगर भ्रमण कर मुख्य बाजार होते हुए कस्बे के पंडो के मोहल्ले में पहुंची।

कलश यात्रा में 101 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर एवं कस्बे के समाजसेवी ओम प्रकाश हरित ध्वज को हाथ में लेकर साथ चल रहे थे तथा महिलाएं मंगल गीत गाती हुई बैंड बाजे की मधुर धुन पर महिलाएं भी चल रही थी तो युवा भी जोश के साथ भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। तथा शोभायात्रा के पंडो के मोहल्ले में पहुंचने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बुजुर्ग व्यक्ति राधेश्याम सनाढ्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य केदार शर्मा, सेवानिवृत्त ओमप्रकाश हरित,भंवर लाल शर्मा, सीताराम शर्मा, दुर्गा लाल पारीक, सहित अनेक बुद्धिजीवी लोगों का दुपट्टा पहनकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर ने कई बुद्धिजीवी लोगों ने भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित करने में समाज के सभी लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए अपने विचार प्रकट किए।

अंत में भगवान परशुराम की महाआरती उतारकर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर दाधीच, बुद्धि प्रकाश जोशी, रामबाबू दाधीच, कैलाश चंद शर्मा मंडोर, महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण ढाचोलिया, अमन गौतम, लोकेश पारीक, हनुमान दाधिच, दीपक पाराशर, दिनेश पारीक ,विनोद गौतम, अभय गौतम,सहित अनेक युवाओं ने बड़े जोश खरोश के साथ भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here