
दूदू/संवाददाता राकेश कुमार। रमजान के समापन की खुशी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर मनाई गई। बिजोंलाव की ढाणी में लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन शांति व भाईचारे से रहने की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। कोरोना के चलते 2 साल ईद की नमाज नहीं हो सकी। लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की थी। इस बार नमाज ईदगाह में अदा की गई जो लोगों में काफी उत्साह था।