अज्ञात कारणों के चलते बाड़े में लगी आग, आठ ट्रोली चारे की जलकर हुई राख

0
185

दूदू/संवाददाता राकेश कुमार। नरैना थाना क्षेत्र के ग्राम हटुपुरा में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को एक बाडे आग लग गई। आग लगने पर बाडे में पडी आठ ट्रोली चारे की जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने आठ ट्रोली चारे को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना पर फुलेरा नगरपालिका एवं किशनगढ़ टोल से दमकल पहुंची कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

भू अभिलेख निरक्षक ओमप्रकाश रैगर ने जानकारी देते हुए बताया कि हटुपुरा निवासी भगवान सिंह पुत्र जवान सिंह, प्रताप सिंह पुत्र जवान सिंह के बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लगने पर 6 ट्रोली चना का चारा, 2 ट्रोली ज्वार की कुट्टी, 1 घास की ट्रोली जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर नरैना थाना पुलिस और साखून चौकी प्रभारी छितरमल मीणा मौके पर पहुंचकर आगजनी का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here