
दूदू/संवाददाता राकेश कुमार। जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह के आदेशानुसार एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संदीप आनंद व तालुका विधिक सेवा समिति दूदू के अध्यक्ष आशुतोष सिंह आढ़ा के निर्देशानुसार तालुका क्षेत्र दूदू पर एक्सीलेंट सेकेंडरी स्कूल दूदू में सोमवार को लोक अदालत जागरूकता कार्यक्रम व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति दूदू के सचिव लोकेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रकरणों को आपसी समझाइश वे राजीनामे के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी ने विद्यार्थियों को लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया एवं लोगों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रेरित किया। प्रिंसीपल हंसराज सांखला ने भी छात्रों को जानकारी दी।