मनरेगा मेटो की विभिन्न मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
211
मनरेगा मेटों की विभिन्न मांगों को लेकर दूदू विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। प्रदेश मनरेगा मेट अध्यक्ष बाबूलाल दायमा जिला जयपुर के नेतृत्व में दूदू विकास अधिकारी भूराराम बलाई को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि आप हमारे मजदूर मेट साथियों के निबंध लिखित मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाए। और हमारी मांगे पूरी करवाई जाए। मनरेगा योजना में नियोजित मेटों कि निम्नलिखित समस्याओं के समाधान करवाने के लिए। मनरेगा मेटों की लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मजदूरी का भुगतान बकाया है। अतिशिघ्रता से करवाया जावे और भविष्य में मेटों के वेतन का भुगतान समय पर किया जाए ,मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ऑनलाइन हाजिरी में नेटवर्क समस्याओं के चलते मस्ट्रोल अपलोड नहीं हो पाते हैं।

जिसके लिए केवल मेट को ही दोषी नहीं ठहराया जावे, ऐसी स्थिति में आफलाइन हाजिरी की मान्य कर श्रमिकों की हाजिरी में उपस्थित मानकर मजदूरी का भुगतान किया जाये। मनरेगा योजना में मेट नियोजन 50-50%महिला पुरुष मेटों का ग्राम पंचायत में सिमित संख्या में पैनल बनाया जावे जिसमें पूर्व के अनुभवी मेटों को प्राथमिकता दी जाए। मनरेगा योजना में कार्यरत मेटों 500 प्रति दिवस की दर से मासिक वेतन दिया जाये। मनरेगा मेटों को अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों तरह कर्मचारी घोषित किया जाये। इस दौरान मनरेगा मेट जयपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल दायमा, उपाध्यक्ष हनुमान धाभाई, दूदू मनरेगा मेट अध्यक्ष रमेश माली, हिम्मत सिंह, जितेंद्र कुमावत ,श्रीराम दायमा जयप्रकाश खटीक, सूर्य प्रकाश माली, बजरंग माली , अर्जुन सिंह, सुमन दायमा, ममता कंवर, नीतू साहू एवं समस्त महिला एवं पुरुष मेट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here