
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। कार्यालय ग्राम पंचायत ममाणा में रिक्त वार्ड नंबर एक के लिए वार्ड पंच का निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया गया। पीठासीन अधिकारी द्वारा निरविरोध निर्वाचित वार्ड पंच राज कमल वर्मा को प्रमाण पत्र दिया गया इस दौरान सरपंच मांगीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी लाल मोहम्मद, उपसरपंच हरदिन झाझड़ा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 1 ममाणा के पूर्व वार्ड पंच कानाराम बलाई की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण वार्ड पंच का पद रिक्त हुआ था।