कलश यात्रा के साथ ,महाकाली मंदिर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0
206

बगरू/संवाददाता बजरंगलाल शर्मा। जय मां काली मंदिर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम एवं विशाल कलश यात्रा का आयोजन सुबह 351 कलश यात्रा के साथ मुख्य बाजार के सभी मंदिरों के एवं पाल वाले बालाजी होते हुए यथा स्थान पहुंची महिलाओं बच्चे युवा बुजुर्ग सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा कार्यक्रम इस प्रकार से बनाया गया समिति ने सोमवार को कलश यात्रा एवं मंडल निर्माण प्रवेश, एवं शतचंडी पाठ अनुष्ठान प्रारम्भ। मंगलवार 3 मई प्रातः मंडल अर्चना एवं दुर्गा पाठ। बुधवार 4 मई पूजन दुर्गा पाठ एवं मूर्ति वास आदि कर्म। गुरुवार 5 मई पूजन दुर्गा पाठ एवं विशाल यज्ञ मूर्ति वास। शुक्रवार 6 मई मूर्ति न्यास नगर परिक्रमा एवं पूर्णाहूति प्राण प्रतिष्ठा। इस मौके पर समिति के सदस्य एवं हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here