कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव सरकार को प्रेषित

0
218

जयपुर/ संवाददाता राकेश कुमार। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के सिरोही में संपन्न ऐतिहासिक अधिवेशन में भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में पारित प्रस्ताव एवं मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान जिला कलेक्टर सिरोही को प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह जी चंपावत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया l समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार ने बताया कि नियमित एवं अनियमित दोनों ही कार्मिकों की मांगों के संबंध में अधिवेशन में विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तय की गई है l उन्होंने बताया कि प्रदेश में कार्यरत संविदा निविदा एवं प्लेसमेंट के कार्मिकों को नियमित करवाने, सातवें वेतनमान की विसंगतियां दूर करने, ग्रामीण सेवा का विशेष भता दिलवाने, मकान किराया भत्ता की दर में वृद्धि करवाने, मंत्रालय संवर्ग का वेतन 3600 की ग्रेड पे के अनुसार करवाने ,शिक्षकों प्रबोधको के पूर्व में त्रुटिपूर्ण किए गए फिक्सेशन में सुधार कर 12900 के अनुसार गणना करवाने , प्रोबेशन काल में भी पूरा वेतन

दिलवाने ,संपूर्ण सेवाकाल में चार एसीपी प्रति 8 वर्ष पर दिलवाने ,30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं कार्मिकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देने ,सभी विभागो की नियत समय पर पदोनती करवाने, पारदर्शी एवं गैर राजनीतिक तबादला नीति तत्काल लागू करवाने ,प्रबोधकों की लंबित पदोन्नति शीघ्र पूर्ण कर काउंसलिंग करवाने, समस्त विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरवाने, टीएसपी एवं नॉन टीएसपी के विकल्प अनुसार तत्काल स्थानांतरण करवाने ,तृतीय श्रेणी समेत अन्य कार्मिकों के लंबित तबादले शीघ्रता शीघ्र करवाने, पूर्व में सेवा से पृथक किए गए साक्षरता प्रेरक, विद्यार्थी मित्र, ऑपरेटर आदि को पुनः रोजगार उपलब्ध करवाने समेत दर्जनों मांगें उठाई गई है ।ज्ञापन के दौरान प्रतिनिधिमंडल में एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चंपावत ,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार, सिरोही जिला अध्यक्ष अनोपसिंह सोलंकी , जिला महामंत्री अरविंद प्रजापति ,हरीश सगरवशी ,जिला उपाध्यक्ष प्रभु सिंह जोधा , रतिराम गर्ग, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here