अज्ञात कारणों से दो मकानों में लगी भीषण आग, मवेशियों को बचाने गए दंपति आग में झुलसे, घरेलू सामान जलकर हुआ स्वाहा

0
154
आगजनी से घरेलू सामान जलकर हुआ कबाड में तब्दील

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। जयपुर जिले के जोबनेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बोबास में जीजा साला के टीन शेड के मकानों में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी के अनुसार ग्राम बोबास के विष्णु मीणा व नन्दकिशोर मीणा के मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में 13 बकरियां, एक गाय, एक भैंस जिंदा जल गई। साथ ही आगजनी में घरेलू सामान, 20 बोरी अनाज, 50 मण चारा, एक कार तथा 35 हजार रुपए नगद जल कर स्वाहा हो गए। मवेशियों के चारा तथा पोरविलर गाड़ी भी जलकर राख हो गई।

मवेशियों को बचाने गए दंपति आग में झुलसे

जानकारी के अनुसार दोनों घरों में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में भी विस्फोट होने की सूचना मिली है। मवेशियों को बचाने के चक्कर मे दम्पत्ति भी झुलस गए जिन्हें गम्भीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आम सूचना पर जोबनेर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घण्टे में आग पर काबू पाया जा सका। गरीब परिवार का आग में आशियाना जलने से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग उठाई। पीड़ित परिवार के अनुसार गांव के गरीब परिवारों के साथ आगजनी की अन्यायपूर्ण घटना हुई है इस घटना से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।

आगजनी में मवेशी जिंदा जले

घटना की सूचना मिलने पर जोबनेर तहसीलदार पवन कुमार, प्रधान शैतान सिंह मेहरड़ा, बोबास सरपंच प्रतिनिधि लाल बहादुर जाट, बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत, अखिल भारतीय डॉक्टर बीआर अम्बेडकर विचार मंच समिति बोराज अध्यक्ष मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया, बोबास के वार्ड पंच उर्मिला कुमावत, पटवारी लक्ष्मण शर्मा, पंचायत सहायक मालीराम कुमावत पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here