
पाली/संवाददाता बाबूलाल पंवार। सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती गांव गुडागंरी में सीरवी समाज आई माता मंदिर बडेर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 2 म्ई से आयोजन शुरु होगा। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पंन होगें। बडेर कमेटी सदस्य भुंडाराम सीरवी ने बताया कि संत रामदास त्यागी पंच मुख्य लोंहरीया एवं मेशीया धुणी के नंदा महाराज के सानिध्य में सभी कार्यक्रम सम्पंन होगें। कार्यक्रम की शुरुआत 2 म्ई सुबह जाजम बिछाने के साथ होगा। साथ ही पांच दिवसीय आयोजन में भजन संध्या, कलश यात्रा, गणपति पूजा, हवन, आई पंथ के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह का बधावणा, मोबण स्थापना, मूर्ति स्थापना एवं महाप्रसादी के साथ धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होगें।