
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। पुलिस थाना की सम्पति सम्बन्धी अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को नामजद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। और चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया। सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा एवं दूदू वृत्ताधिकारी अशोक चौहान के निकटतम सुपरविजन में दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। चोरी की घटना में आरोपी की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी चेतराम पु.नि. के नेतृत्व मे शभंवरलाल स.उ.नि. व अन्य जाप्ता की टीम गठित की जाकर तलाश माल मुल्जिम प्रारम्भ की गई। गठित टीम द्वारा बडी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तत्रं की सहायता से आरोपी को नामजद करने में सफलता प्राप्त कर आरोपी श्योजीराम पुत्र श्री भोमाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी सुनाडिया थाना दूदू जिला जिला जयपुर को दिनांक 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया जाने में सफलता हासिल की है एवं चोरी की गई वाहन मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।