
बगरू/संवाददाता बजरंगलाल शर्मा। जय मां काली मंदिर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम एवं विशाल कलश यात्रा का आयोजन घोड़ा चौक से रवाना होकर मां काली मंदिर रामदेव गौशाला के पास अठमोरिया पहुंचेगी कार्यक्रम इस प्रकार से बनाया गया समिति ने सोमवार 2 मई को कलश यात्रा एवं मंडल निर्माण प्रवेश, एवं शतचंडी पाठ अनुष्ठान प्रारम्भ। मंगलवार 3 मई प्रातः मंडल अर्चना एवं दुर्गा पाठ। बुधवार 4 मई पूजन दुर्गा पाठ एवं मूर्ति वास आदि कर्म। गुरुवार 5 मई पूजन दुर्गा पाठ एवं विशाल यज्ञ मूर्ति वास। शुक्रवार 6 मई मूर्ति न्यास नगर परिक्रमा एवं पूर्णाहूति प्राण प्रतिष्ठा। समिति ने सभी भक्तजनों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए आह्वान किया।