बीसलपुर परियोजना से बोराज को पांच लाख लीटर मिलेगा पानी

0
277

कस्बा बोराज को हर दिन पानी सप्लाई, चौथे दिन मिलेगा हर वार्ड को नलों को पानी

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। मोजमाबाद पंचायत समिति के बोराज में गत महीनों से कस्बे में जलापूर्ति डगमगा रही थी। बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा के अथक प्रयासों से विधायक बाबूलाल नागर ने जल ग्रहण विकास एवं संरक्षण योजना के तहत एक करोड़ 34 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत बोराज में क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर जल ग्रहण संरक्षण विभाग एवं जन सुनवाई के दौरान विभिन्न चर्चा की गई इसमें कस्बे बोराज कि पानी आपूर्ति कम होने के कारण बिसलपुर से पानी बढ़ाने मांग की गई जिसमें विधायक ने 6 लाख लीटर पानी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। अधीक्षण अभियंता आर के मीणा, ने अधिकारीयो को निर्देश देते हुए बताया कि बोराज कस्बे को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना चाहिए और दूदू विधानसभा में शुरुआत बोराज कस्बे से आज ही की जा रही है। बीसलपुर परियोजना से 5 लाख लीटर पानी और बढ़ाने का आदेश दिया साथी संपूर्ण वार्ड में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने के भी निर्देश दिए।

सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा ने बोराज कस्बे को 4 दिन के अंतराल पानी कैसे मिले इसकी व्यवस्था करने पर जोर दिया जिसका सभी ग्रामीणों ने समर्थन किया अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 4 दिन बाद पुनः पानी नलों में आ जाएगा अब पहले की तरह दस 15 दिन से पानी नहीं आ कर मात्र 4 दिन भी पानी आएगा इसकी काम की शुरुआत आज से कर दी गई है जिस पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कस्बे में जलापूर्ति के 17 जॉन बना रखे हैं इन्हें 4 जॉन में करने के निर्देश देते हुए 10 दिन से मिलने वाला पानी चार दिन में जनता को मिलने का आश्वासन दिया था। ग्राम पंचायत में मीटिंग कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए थे।ग्राम पंचायत भवन में बड़ा सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा की अध्यक्षता में जलदाय विभाग के जयपुर से अधीक्षण अभियंता आर के मीणा, अधिशासी अभियंता बी डी गालव दूदू,सहायक अभियंता रूप चंद वर्मा दूदू, कनिष्ठ अभियंता हरिनारायण मीणा दूदू, ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर कस्बे बोराज को पीने का पानी इमरत पर्याप्त मात्रा में कैसे मिले 17 जॉन को चार भागों में कैसे किया जाए ग्राम कस्बे के गली मोहल्लों में सर्वे कर आज से ही काम का शुभारंभ बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा द्वारा गड्ढा खोदकर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता गोपाल सांखला उपसरपंच राजेश कुमार कुमावत वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा रूप नारायण कुमावत सहित कस्बे के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here