निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 732 लोग हुए लाभान्वित

0
224

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति के गांव मीरापुरा में स्वर्गीय श्री हीरालाल जाजुन्दा एवं स्वर्गीय श्रीमती केसर देवी की पुण्य स्मृति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 9 वें निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी शिवकरण चौधरी एवं पूर्व वार्ड पंच अखैराम सारण ने हीरालाल जाजुन्दा एवं केसर देवी की फोटो पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर संयोजक शिवराज जाजुन्दा ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पंचायत समिति मौजमाबाद, दूदू, किशनगढ़, मालपुरा, फागी, फुलेरा एवं बगरु के गांव ढाणी से लोगों का शिविर स्थल पर प्रातः काल से ही लोगों का आना शुरू हो गया बाद में स्वयं सेवकों द्वारा लोगों का पंजीकरण कर टोकन देकर व्यवस्थित रूप से लोगों का चेकअप करवाया गया।

शिविर में संकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर सुरभि खंडेलवाल एवं उनकी टीम के द्वारा 732 लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाई वितरण की तथा 127 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर जयपुर ले जाया गया शिविर के दौरान समाजसेवी गजराज सिंह राजावत, कमलेंद्र सिंह जाखड़, सत्यनारायण बुनकर, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, नाथू लाल सेन, हनुमान पिंगून,मोहनलाल जाट, रामचंद्र बुरी, गिर्राज पटवारी,हनुमान चौधरी, बंसीलाल जाजुन्दा, शंकरलाल जाजुन्दा, मुकेश डोगरा, रामकुमार गोठवाल आदि समाजसेवी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा गरीब को गणेश मानकर ऐसे पुण्य कार्य हमेशा होते रहना चाहिए जिससे गरीब व्यक्ति का समय पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन होने से आंखों की रोशनी बनी रहती है आयोजक टीम ने सभी ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here