20 साल से बदहाली पर आंसू बहा रही है कोटजेवर – उगरियावास लिंक रोड, आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों पर लगाया आरोप

0
332
20 साल से बदहाली पर आंसू बहाती सड़क

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। मोजमाबाद तहसील के बोराज ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 के रावोरिया की ढाणी कोटजेवर ,ग्राम पंचायत झरना,ग्राम पंचायत उगरियावास को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जनप्रतिनिधियों की देखभाल के अभाव में बदहाली पर आंसू बहा रही है। कोटजेवर रोड से उगारियावास बंदे बालाजी जाने वाली लिंक रोड पर रावोरिया की ढाणी के सामने ग्रामीणों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि मुख्य सड़क पर 1999 के बाद में आज तक कोई काम नहीं होने कारण गहरे गड्ढे हो गए जिससे आवागमन में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की सड़क पर गहरे गड्ढे होने कारण कई बार यातायात के साधन भी पलट जाते हैं।

डामरीकरण सडक बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते आक्रोशित ग्रामीण

और ढाणी में पीने के पानी की समस्या है हैंडपंप खराब पड़े हैं और महंगे भाव में टैंकर द्वारा पानी मंगवाने पर टैंकर वाले भी गहरे गड्ढे के कारण पानी लाने के लिए मना ही कर देते हैं। जिसके कारण पशु और ग्रामीण भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे होने कारण पानी के टैंकर भी कई बार कई बार पलट चुके हैं जिसे कई बार नुकसान हो चुका है टैंकर वाले 500 रुपए प्रति टैंकर लेने के अलावा ट्रैक्टर और नुकसान होने का भी हर्जाना वसूलते हैं। जिससे गरीब ग्रामीण प्यासे मरने की नोपत आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को वार्ड पंच से लेकर सांसद तक सभी का अवगत कराने के पश्चात भी समस्या का निदान नहीं होने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here