बोराज के महलां से कोट जेवर रोड पर अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
215

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। बोराज से महलां जाने वाली सड़क से कोट जेवर होते हुए अजमेर रोड, गाड़ोता जाने वाली सड़क पर अतिकर्मीयो द्वारा लगता मकान दुकान निर्माण कर अतिक्रमण कर कब्जा करने से आवागमन के साधनों को निकलने में दुविधा हो रही है। वहीं आम जनों में आक्रोश पैदा हो रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि बेरा की ढाणी से पूर्व वार्ड पंच गोपाल लाल नेमीवाल के नेतृत्व में विधायक बाबूलाल नागर, दूदू उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, विकास अधिकारी भूराराम बलाई को ज्ञापन देने के पश्चात प्रशासन सहायक अभियंता विजेंद्र परेवा, नायब तहसीलदार उम्मीद सिंह शेखावत ने दिनांक 25 अप्रैल को मोका स्थल पर पहुंचकर अतिकर्णियो को चिन्हित कर मार्क लगाया था। ग्रामीणों ने बताया 27 अप्रैल को प्रशासन अतिकर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। 27 अप्रैल को ग्रामीण इंतजार करते रहे और प्रशासन मौके पर नही पहुंचने पर पूर्व वार्ड पंच गोपाल लाल नेमीवाल, रूपनारायण कुमावत ने पुनः अधिकारियों से संपर्क करने पर अधिकारियो ने पुलिस जाप्ता नही मिलने के कारण कार्यवाही नहीं होना बताया। और शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कोट जेवर सड़क बहाल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here