फसल बीमा पाठशाला का हुआ आयोजन, किसानों को बताया फ़सल बीमा का लाभ

0
243

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जड़ावता में सरपंच रामा देवी की उपस्थिति में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित किसानों को फसल बीमा के लाभ बताएl बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक हरिनारायण सैनी ने फसल बीमा पाठशाला के माध्यम से फसल बीमा की जानकारी देते हुए बताया की आगामी खरीफ फसल हेतु ऋणी एवं गैर ऋणी किसान भाई 1 से 31 जुलाई तक अपनी सफल का बीमा करवा सकते है एवं ऋणी किसान अपनी वित्तीय शाखा में जा कर स्वेच्छा से 1 जुलाई से 24 जुलाई तक ऑपट आउट के माध्यम से फसल बीमा से पृथक हो सकते है एवं ऑपट इन के माध्यम से योजना में जुड़ सकते है और 1 से 29 जुलाई तक वित्तीय शाखा में जा कर फसल परिवर्तन करवा सकते है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here