
दूदू/ संवाददाता मुकेश कुमार। थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी किए गए वाहन बरामद करने में सफलता हासिल कर चोरी किए गए वाहन को 12 घंटे में बरामद किया। ओसवाल कॉलोनी दूध निवासी पवन कुमार जैन रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिकअप गाड़ी निवास स्थान ओसवाल कॉलोनी नरेना रोड पर खड़ी थी। 29 अप्रैल को तड़के सुबह 02 बजे के लगभग ओसवाल कालोनी, नरैना रोड दूदू से अज्ञात चोर चुराकर ले गये की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई थी। दूदू पुलिस थाना अधिकारी ने मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर जांच शुरु किया। अपराधों की रोकथाम व सम्पति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड कार्यवाही जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा व दूदू वृत्ताधिकारी अशोक चौहान के निकट सुपरविजन में दूदू थाना अधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। चोरी की घटना में आरोपियों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी चेतराम पु.नि. के नेतृत्व मे राजेन्द्र स.उ.नि. व अन्य जाप्ता की टीम गठित की जाकर तलाश माल मुल्जिमान प्रारम्भ की गई। गठित टीम द्वारा बड़ी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तंत्र की सहायता से चोरी गये वाहन पीकअप का पता लगाया जाकर वाहन पिकअप को बरामद करने में सफलता हासिल की। वाहन चोरी होने के महज 12 घण्टे में ही पुलिस द्वारा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।