जल ग्रहण विकास एवं संरक्षण योजना में ग्राम बोराज में 1.34 करोड़ रुपए स्वीकृत

0
219

आमजन की समस्याओं का निस्तारण के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिए दिशा निर्देश

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। मोजमाबाद पंचायत समिति के विभिन्न गांव में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर ने झरना, बोराज गुढ़ा बेरसल, उगरियावास ग्राम पंचायत के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए। शनिवार को ग्राम केसरी सिंहपुरा चौराहे से महला जोबनेर रोड वाया बावरियों की ढाणी सड़क के लिए 1.10 करोड़ रुपए जल ग्रहण विकास एवं संरक्षण योजना में ग्राम कोड जावरा देवला में साठ लाख स्वीकृत किए। ग्राम रामपुरा बावरिया से नहर तक डामरीकरण सड़क ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जल ग्रहण विकास एवं संरक्षण योजना में ग्राम गुढ़ा बैरसल रामपुरा बावड़िया मे 1.96 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। गोपालपुरा से नयाबास डामरीकरण एवं ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण तक जल ग्रहण विकास एवं संरक्षण योजना में ग्राम उमरिया वास गोपालपुरा में 2 करोड़ 80 लाख स्वीकृत किए। ग्राम पंचायत बोराज में क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष सवेरा सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा ने की विशिष्ट अतिथि दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव विकास अधिकारी भुराराम बलाई सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। जल ग्रहण संरक्षण विभाग एवं जन सुनवाई के दौरान विभिन्न चर्चा की गई। इसमें बोराज कि पानी आपूर्ति कम होने के कारण बिसलपुर पानी बढ़ाने मांग की गई जिसमें विधायक ने 6 लाख लीटर पानी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा को बोराज कस्बे में 30 हेड पंप एफ एफ सी स्कीम में लगवाने के निर्देश दिए एवं सड़क निर्माण राजस्व विभाग द्वारा खातेदारी भूमि में पट्टे देने की मांग की गई। कस्बे में जल आपूर्ति हेतु वर्तमान में 17 जॉन बना रखे हैं। इन्हें 4 जॉन में करने के निर्देश दिए। ताकि 10 दिन से मिलने वाला पानी चार दिन में जनता को मिले। विद्युत समस्याओं के निस्तारण करने हेतु अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए हैं और पानी समस्या है तो ग्राम पंचायत दिनांक 1 मई को एक मीटिंग कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here