राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का हो निस्तारण- सेशन न्यायाधीश

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। जयपुर जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दूदू संदीप आनंद ने 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, प्री लिटिगेशन, राजस्व प्रकरणों में राजीनामे से निस्तारण के लिए, अधिवक्ता गण, बैंक अधिकारियों, दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार रमेश चंद्र माहेश्वरी के साथ मीटिंग कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामे से निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। मिटिंग में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दूदू आशुतोष सिंह आढ़ा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दूदू रचना बालोत एवं विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।