
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। कस्बे में स्थित सेन समाज मंदिर में सेन समाज दूदू के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर भंवर लाल सेन व अध्यक्ष पद पर बनवारी लाल सेन निर्वाचित हुए। जबकि महासचिव पद पर राम बाबू सेन, उपाध्यक्ष पद पर चेतन सेन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सेन, प्रचार मंत्री संदीप सेन व लालचंद सेन, सचिव पद पर मुकेश सेन डोरिया, संगठन मंत्री जितेंद्र सेन, सह कोषाध्यक्ष अक्षय सेन तथा कार्यकारिणी के सदस्य पद हेतु ताराचंद सेन, मोहित सेन एडवोकेट, संजय सेन, नंदकिशोर नगरी, सतीश, शिवराज, हेमराज सेन, राकेश सेन नेता, राजू सेन मेहुल, कमलेश सेन, राकेश सेन निर्वाचित हुए। सेन समाज दूदू के गणमान्य लोगों के समक्ष चुनाव हुआ। जिसमें गणेश सेन तूनदेडा, सुरेश सेन डोरिया, प्रहलाद सेन सुनाडिया, कानाराम सेन, घासी लाल सेन, गोपाल लाल सेन, राजू सेन, मुकेश सेन, रमेश सेन, हनुमान सेन बांदरसिंदरी, चैनसुख सेन ,हनुमान सेन, रामेश्वर सेन, भगवान सेन, गोवर्धन सेन, सीताराम सेन, शंकर सेन सुनाडिया सहित समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे।