महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने सुनीं आमजन की समस्याएं

0
205

चूरू। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश बैरवा ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में आमजन की समस्याएं सुनीं और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उनसे फीडबैक लिया।इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार लोगों को इनका लाभ मिले। इस दौरान सभापति पायल सैनी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के रियाजत खान, राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, संतोष मासूम, पार्षद चंदादेवी खटीक, जमना देवी, गिरधारी भांभी, पूर्व पार्षद सीताराम खटीक, गोरधन वाल्मीकि, विक्रम भाट, विद्याधर मेघवाल, रामेश्वर लाल नायक, ओमप्रकाश बाकोलिया, दीपिका सोनी, मुबारक भाटी, महेश मिश्रा, सिराज जोइया, काजी अब्बास अली, इकबाल रूकनखानी, आरिफ पीथीसर, आबिद मोयल, रमेश सैनी, मुश्ताक पीथीसर, सुभाष मेघवाल, एनआर मेघवाल, आदि ने महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा का स्वागत किया तथा क्षेत्र के विकास एवं जन समस्याओं से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सीमा सोनगरा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here