
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। प्रदेश में बिजली संकट गहराने को लेकर सियासत भी गर्माने लगीं है। बिजली संकट व अघोषित बिज़ली कटौती को लेकर दूदू में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया ओर बिजली निगम दूदू के अधिशाषी अभियंता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान भाजया के कार्यकर्ता ओ ने भाजपा मंडल दूदू पश्चिम के अध्यक्ष राजनारायण शर्मा के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिजली की दरों में बढोतरी व अघोषित बिज़ली कटौती को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पश्चात अधिशाषी अभियंता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।इस दौरान भाजपा मंडल पूर्व के अधयक्ष जितेन्द्र कुमावत, मंडलों के महामंत्री नानूराम धाभाई व अवधेश शर्मा, युवा मंडल मोर्चा अध्यक्ष दूदू उत्तर विश्राम जाजुंदा, भाजपा के कृशणवीर सिंह, मोहित सैन, विशाल पारीक, पुरुषोत्तम स्वामी, हजारी यादव, दीपक सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।