प्रदेश में गहराता बिजली संकट: भीषण गर्मी में गर्माती सियासत, भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दूदू मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अधिशाषी अभियंता को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

0
316
धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते भाजपा कार्यकर्ता

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। प्रदेश में बिजली संकट गहराने को लेकर सियासत भी गर्माने लगीं है। बिजली संकट व अघोषित बिज़ली कटौती को लेकर दूदू में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया ओर बिजली निगम दूदू के अधिशाषी अभियंता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान भाजया के कार्यकर्ता ओ ने भाजपा मंडल दूदू पश्चिम के अध्यक्ष राजनारायण शर्मा के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिजली की दरों में बढोतरी व अघोषित बिज़ली कटौती को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पश्चात अधिशाषी अभियंता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।इस दौरान भाजपा मंडल पूर्व के अधयक्ष जितेन्द्र कुमावत, मंडलों के महामंत्री नानूराम धाभाई व अवधेश शर्मा, युवा मंडल मोर्चा अध्यक्ष दूदू उत्तर विश्राम जाजुंदा, भाजपा के कृशणवीर सिंह, मोहित सैन, विशाल पारीक, पुरुषोत्तम स्वामी, हजारी यादव, दीपक सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here