राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में आयोजित हुआ ब्लॉक हेल्थ मेला

0
200

केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नहीं होने दी धन की कम- सांसद चौधरी

विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

किशनगढ़। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु धनराशि की कोई कमी नही होने दी, किन्तु कांग्रेस की सरकार प्रधानमंत्री जी से कितनी वैमनस्यता रखती है – इसका उदाहरण है कि स्वास्थ्य विभाग में केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यक्रमों में भी मोदी जी की फ़ोटो नही लगाने दे रही है, जो नैतिक दिवालियापन है। सांसद ने मदनगंज-किशनगढ़ मदनेश गौशाला में भाजपा महिला मोर्चा मदनगंज मंडल एवं किशनगढ़ मंडल द्वारा आयोजित गौ आधारित ग्राम उद्योग एवं जैविक कृषि के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली मातृशक्ति को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। देशभर में आज जैविक कृषि को अपनाया जा रहा है एवं इससे किसानों को बेहतर फसल उत्पादन मिल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी जैविक कृषि को प्रोत्साहित कर रही है। क्षेत्र में आयोजित विभिन्न विवाह समारोहों में सम्मिलित हो कर वर-वधु एवं परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की। जल जीवन मिशन के कार्यों को ले कर एक महत्वपूर्ण बैठक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत द्वारा राजस्थान के सांसदों के साथ जयपुर में रखी गयी है जिसमे सम्मिलित रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here