पड़ासोली में रहलाना रोड पर आबादी के समीप अज्ञात कारणों से लगी आग

0
347

दूदू मुख्यालय पर दमकल की सुविधा नहीं होने पर ग्रामीणों में उपज राजन आक्रोश

दमकल की सहायता से आग पर काबू पाते ग्रामीण

दूदू। ग्राम पड़ासोली में रहलाना रोड पर आबादी के समीप अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसको बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर, सरपंच रायचंद चौधरी, सत्यनारायण जाजोरिया ग्राम विकास अधिकारी,साबुद्दीन ग्रामीणों के अधिकांश लोग मौके पर पहुंचकर स्थानीय संसाधनों से बुझाने प्रयास का कर रहे हैं

दूदू विधानसभा में नहीं है दमकल की कोई व्यवस्था जिससे ग्रामीणों में उपज राजन आक्रोश दमकल दूदू विधानसभा क्षेत्र में नहीं होने से बाहर के क्षेत्र से आते आते सब कुछ जलकर राख हो जाता है अग्नि गांव की मुखिया वादी के छोर पर और हवाओं का दबाव बनने से आग बढ़ने के बढ़ते जा रहे हैं चांस ऐसी स्थिति में ग्रामवासी स्थानीय संसाधनों से कर रहे हैं प्रयास मौके पर काफी समय बाद दमकल पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here