
फागी। उपखंड क्षेत्र की माधोराजपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दोसरा के अधीन बसी सेदरिया की ढाणी में गुरुवार को शाम को एक गैस का सिलेंडर फट जाने से मौके पर 6 भैंस व बकरियां जिंदी जल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में कोई व्यक्ति जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और छ भैसे व बकरियां अग्नि की भेंट चढ़ चुकी थी। पंचायत समिति सदस्य कैलाश चौधरी की सूचना पर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा व प्रधान अभिषेक गोठवाल प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली और अग्नि पीड़ितों को ढांढस बंधवाते हुए उचित सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

माधोराजपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी बृजेंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि पीड़ितों से मिलकर जिला प्रमुख व प्रधान ने पांच 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देकर अग्नि पीड़ितों की मदद की है साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की बात हुई इस मौके पर रेनवाल माजी थाना प्रभारी करण सिंह यादव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।