
फागी। उपखंड मुख्यालय की जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर संचालित राजकीय महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे गुरुवार को तंबाकू मुक्त दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पी.एस. बगड़िया ने की। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बगड़िया ने तंबाकू से होने वाली जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में बताया तथा स्वयंसेवकों को जागरूक किया व तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया , जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी गणेश नारायण शर्मा द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया तथा तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी डॉ. ममता सिंह द्वारा तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया तथा स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास तंबाकू मुक्त वातावरण स्थापित करें इस अवसर पर स्वयंसेवक तथा संकाय सदस्य डॉ अर्चना जोशी बंशीलाल चौधरी एवं महेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।