एटीएम लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन एवं गैस सिलेंडर गैस कटर किया जप्त

0
198

एटीएम लुट के अन्तरराज्य गिरोह के दो शातिर नकबजनो को पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। फुलेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एटीएम लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन एवं गैस सिलेंडर गैस कटर जप्त किया है। एटीएम लूट के अंतरराज्य गिरोह के दो शतिर नकबजनो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक महोदय जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता आईपीएस के सुपरविजन में पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण मे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी जैसे अपराधों को रोकथाम के तहत थाना फुलेरा पर एटीएम तोड़ कर पैसे ले जाने का प्रयास दुकान व मकान में चोरी को हुई घटना के तहत दिनेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में एंव लक्ष्मी सुथार वृताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन में रघुवीर सिंह राठौङ थानाधिकारी फुलेरा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:

21 अप्रैल को लादूराम मीणा शाखा प्रबंधक दी रेलवे एम्पलॉयज कोपरेटिव बैंक लि. रेलवे ओवर ब्रिज के पास फुलेरा ने दर्ज करवाया कि दिनांक 20 अप्रैल को रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया। पवन कुमार कुमावत द्वारा दर्ज करवाया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरी ईमित्र की दूकान के शहर के ताले तोड़कर दुकान में से तीन लेपटोप व पैसे ले गये एंव रितेश सोनी के मकान के ताले तोड़ कर घरेलू सामान चोरी कर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना का खुलासा

उक्त घटना के खुलासे बाबत घटित टीम द्वारा बैंक के फुटेज खंगाले जाकर उनका विश्लेषण किया गया। आसूचना संकलित की जाने पर संदिग्ध नारनोल (हरियाणा) के होने जानकारी में आने पर निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये नारनोल (हरियाणा) से प्रवीण यादव उर्फ सुखा व अक्षय उर्फ पोन्टी को दस्तयाब कर अनुसंधान किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन वैगनार गाड़ी एवं गैस सलेन्डर व गैस कट्टर को ग्राम कुण्ड जिला रेवाड़ी हरियाणा से जप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here