अवैध देशी शराब के 32 पव्वे जप्त कर एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार

0
149

दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। फुलेरा थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब सहित एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा जिले में शराब की अवैध ब्रांच, बिक्री, परिवहन, भण्डारण व अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा निर्देशन में सांभरलेक वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन में फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौङ के नेतृत्व में टीम गठित की गई एंव टीम द्वारा बड़ के गढ़े बालाजी रोड के पास काचरोदा से अवैध देशी शराब के 32 पव्वे जप्तकर मुल्जिम मुकेश लुहार पुत्र भीण्डाराम जाति लुहार उम्र 19 साल निवासी आनन्दपुरी काचरोदा थाना फुलेरा हाल बंधे बालाजी थाना मौजमाबाद जिला जयपुर को गिरफतार कर थाना हाजा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here