कम्पनी के बहार एवं मुख्य सड़कों पर कैमरा लगाने पर किया विचार विमर्श

जयपुर। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता आईपीएस के सुपरविजन में जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने बताया की बढते अपराधो को मध्यनजर रखते हुये उसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण विद्याप्रकाश आरपीएस के सुपरविजन व ड्रा. संध्या यादव आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में मन हितेश शर्मा उ.नि थानाधिकारी थाना पनियाला द्वारा रिको ऐरिया केशवाना मे मिटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग बुधवार को रिको ऐरिया केशवाना में आयोजित की गई।

उक्त मिटिंग में विधाप्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली थानाधिकारी पनियाला हितेश शर्मा रिको ऐरिया में स्थित फैक्ट्रियों के प्रबंधक मैनेजर उपस्थित रहे। मिटिंग के दौराने बढ़ते अपराधों को मध्यनजर रखते हुये रिको ऐरिया केशवाना में मुख्य सडको पर एवं कम्पनी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतू विचार विर्मश किया गया। कम्पनी के प्रबंधक मैनेजरो ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की सहमती दी एवं कम्पनीयों में काम करने वाले कर्मचारीयो की पुलिस वरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया गया। केशवाना रिको एरिया में फायर स्टेशन लगवाने के लिए कहा तो बताया कि रिको अधिकारियों से बात करके लगवाने की कोशिश की जावेगी।