सोनू रेगर के हत्यारो को गिरफ्तार करने को लेकर किया प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
199
जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय रैगर महासभा के अध्यक्ष

बूंदी। अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर बूंदी को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ज्ञापन में सदर थाना बूंदी की एफ आई आर नंबर 202/ 22 व 306,34 में माटुंदा रोड गैस गोदाम के सामने बूंदी के सोनू रेगर पुत्र श्री राम नाथ रेगर को बी एज एग्रीकल्चर सलूशन प्रा. लि.कोटा के कर्मचारी मैनेजर राजेंद्र नागर प्रोजेक्ट मैनेजर व पंकज आदि मुलजीमान को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा है कि कंपनी के दोनो कर्मचारी मृतक सोनू रेगर को आए दिन परेशान एवं प्रताड़ित करते आ रहे हैं ज्ञापन में लिखा है कि सोनू रेगर के सुसाइड नोट में दोनों कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताया इनको शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ,प्रभु लाल रेगर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तगाया, पार्षद हेमन्त वर्मा,युवा महासभा के उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, मृतक की माता एवं मृतक के भाई तथा भीम सेना अध्यक्ष हेमपाल राठौड़, लोकेश रेगर, जितेंद्र रेगर,लटूर लाल,हेमराज, रामदेव, शिवराज, अनीता बाई,ममता बाई, पुष्पा बाई, ग्यारसी बाई,गोरी बाई, संतोष बाई, चेतन वर्मा ,विनोद कुमार, संजय वर्मा, विनोद वर्मा ,रमेश ,अशोक वर्मा, भगवान वर्मा ,सियाराम रेगर ,महावीर, बबलू रेगर ,राकेश कुमार ,सत्यनारायण, आशीष , मांगी लाल, रामनाथ आदि शामिल थे। ज्ञापन देने वाले रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here