बोराज में पानी की किल्लत ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, 10 दिन भी नहीं पहुंचता है वार्ड में पानी

0
159
पानी की किल्लत को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

दूदू। बोराज कस्बे में बस 15 दिन से एक बार नलों में मैं पीने का पानी आता है वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और जलदाय विभाग बोराज में ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा सहित अन्य लोग जलदाय विभाग ऑफिस पहुंचकर धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, सरपंच के आश्वासन के बाद धरनार्थियों ने धरना समाप्त किया। बोराज के तेजाजी के चौक, नसियो का मोहल्ला, बलाइयो का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला गंगा माता मंदिर के आस पास तो 10-15 दिनों में नलों में पानी आता है तो एक दो मटकी भी नही भर पाते हैं। ग्रामीण निजी पानी के टैंकर महंगे भाव से मंगवाकर पीने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद भी नही सुनते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बीसलपुर परियोजना का पानी बोराज को पर्याप्त मिलता है।इसके बावजूद भी समय से पानी नही मिल रहा है।

इनका कहना हैं

विद्युत सप्लाई के कारण बोराज ही नही मोखमपुरा सीडब्ल्यूआर में पानी नही आ पता है। विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चले तो बोराज को प्रति दिन 6 लाख लीटर पीने का पानी रोज सप्लाई होता था गत। 10 दिन से दो ढाई लाख लीटर ही पानी सप्लाई हो पा रहा है।

रूपचंद वर्मा सहयक अभियंता बीसलपुर परियोजना दूदू

बोराज कस्बे में पानी समय अनुसार वार्ड के हिसाब से खोला जाता है। विद्युत कटौती के कारण बीसलपुर का पानी भी काम आ रहा वही 7 ट्यूबवेल चालू है, एक ड्राई हो गया। पानी की किल्लत को देखते हुए तीन ट्यूबवेल खुदवाये जा रहे है। फिर समस्या तब ही खत्म होगी जब विद्युत कटौती नहीं होगी।

हरिनारायण मीना कनिष्क अभियंता

जलदाय विभाग दूदू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here