
दूदू। बोराज कस्बे में बस 15 दिन से एक बार नलों में मैं पीने का पानी आता है वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और जलदाय विभाग बोराज में ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा सहित अन्य लोग जलदाय विभाग ऑफिस पहुंचकर धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, सरपंच के आश्वासन के बाद धरनार्थियों ने धरना समाप्त किया। बोराज के तेजाजी के चौक, नसियो का मोहल्ला, बलाइयो का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला गंगा माता मंदिर के आस पास तो 10-15 दिनों में नलों में पानी आता है तो एक दो मटकी भी नही भर पाते हैं। ग्रामीण निजी पानी के टैंकर महंगे भाव से मंगवाकर पीने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद भी नही सुनते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बीसलपुर परियोजना का पानी बोराज को पर्याप्त मिलता है।इसके बावजूद भी समय से पानी नही मिल रहा है।

इनका कहना हैं
रूपचंद वर्मा सहयक अभियंता बीसलपुर परियोजना दूदू
हरिनारायण मीना कनिष्क अभियंता